चिकित्सा सुविधाओं के लिए भूमि रूपांतरण पर प्रीमियम राशि में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी
जयपुर, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने के उद्देेश्य से भूमि रूपांतरण पर प्रीमियम राशि में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से कोविड वैश्विक महामारी के दौरान तथा भविष्य में आपदा की स्थिति में प्रदेशवासियों के लिए एलोपैथी, आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी, यूनानी आदि क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र को प्रोत्साहन मिल सकेगा।
Byline/Credit by : Dinesh Bhatt
Email:dinesh.bhatt@newsagencyindia.com
Disclaimer : All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. www.newsagencyindia.com does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take upon the information you find on this website www.newsagencyindia.com , is strictly at your own risk
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wincompete&hl=en